वह सब देखता है
उसका सी सी टी वी सीमित नहीं
किसी एक घर
किसी एक ऑफिस
किसी एक सडक नहीं
बल्कि अनंत आकाश है
उसकी दो ऑखें नहीं
गिनती करना असंभव है
जरिए उससे
कर्मों का हिसाब देता ही है
तब यह मत सोचो
हम कुछ भी करें
कौन देखता है
चुपके से या सामने से
जान बूझ कर या अंजाने में
तब अगली बार
कुछ करने से पहले सोचना जरूर
No comments:
Post a Comment