Friday, 29 April 2022

अपना मूल्यांकन

मैं हार गया
मैं हार गयी
हारने वाले को कोई याद नहीं रखता 
जीतने वाले को सब
जीवन है तो हार- जीत भी लगी रहेगी 
निराश होने से तो कुछ भी हासिल नहीं 
बैठ रहने से कुछ नहीं होता
काम करते रहें 
अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी
आपको ऐसा लगता है
आप बेकार है
आपकी कोई वैल्यू नहीं है
स्वयं को ऐसा मत समझे
अपना मूल्यांकन स्वयं करें 
तब महसूस होगा
आपमें भी कुछ बात है
आप साधारण नहीं 
विशेष हैं 

No comments:

Post a Comment