जिंदगी उसके पीछे-पीछे
उसके पीछे-पीछे मौत
सब एक-दूसरे के पीछे भागते जा रहे हैं
पैसा कमाने की होड़ लगी है
वह नहीं तो गुजारा मुश्किल
अच्छी लाइफस्टाइल के लिए जरूरी है
लाइफस्टाइल तो बाद की बात
रोटी , कपडा और मकान भी चाहिए
सामान्य जरूरत भी उसी से
तब क्या किया जाएं
पैसा कमाना है
बचाना है , जोड़ना है
और उसी जिंदगी को बचाने के लिए
जिसके पीछे मौत भी धीरे-धीरे आती जाती है
जिंदगी और मौत के बीच एक जो है
वह है पैसा
तभी तो
पैसा के पीछे-पीछे सब
जिंदगी उसके पीछे-पीछे
No comments:
Post a Comment