Tuesday, 25 October 2022

ऋषि सुनक को बहुत-बहुत बधाई

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं 
सारा भारत आनंदित है
क्योंकि वे भारतीय मूल के हैं 
जबकि उनका परिवार दशकों पहले भारत छोड़ चुका था
अविभाजित भारत से उनके पूर्वजों का संबंध है
फिर भी हमें गर्व है 
और क्यों न हो 
जडे तो भारत की ही है
एक और बडी बात 
इन्फोसिस के चेयरपर्सन नारायण मूर्ति और सुधा मुर्ति के वे दामाद हैं 
उनकी बिटिया फर्स्ट लेडी से सुशोभित होगी
 ऐसे बहुत से हैं 
लेकिन सोचने की बात है कि
हमारा दिल इतना बडा है क्या??
हम सोनिया गाँधी को प्रधानमंत्री पद पर स्वीकार कर सकते हैं 
प्रधानमंत्री क्या उनके विदेशी होने पर आज भी टीका - टिप्पणी की जाती है 
जिसके जीवन का तीन हिस्सा भारत में बीता 
जिसने अपने पति को देश के लिए खोया
उनके लिए सम्मान तो दूर की बात उन्हें भारतीय भी नहीं समझा जाता
यहाँ तो एक राज्य को दूसरे राज्य वाले व्यक्ति स्वीकार नहीं कर पाते
उनको सम्मानित निगाह से नहीं देखते 
दुनिया गोल है और बहुत छोटी भी है
जैसे हम भारतीयों की उपलब्धि पर गौरवान्वित होते हैं वैसा ही दृष्टि कोण सबके प्रति हो
ऋषि सुनक हो या कमला हैरिस हो या कल्पना चावला हो
ये भारतीय नागरिक नहीं थे
उनकी जडे भारत में थी
तब भी अपनापन लगता है 
ऋषि सुनक को बहुत बहुत बधाई 
आशा है वे अपने देश के लिए बेहतर काम करेंगें 
तब भारतीयों का सर भी गर्व से ऊंचा होगा ।

No comments:

Post a Comment