यहाँ अब भी चापाकल है
जब तक उसे जोर से चलाए नहीं
पानी नहीं आएगा
लगता है कुछ कहता है
मैं जिंदगी हूँ साहब
जब तक जोर नहीं लगेगा
प्रयास नहीं होगा
तब तक सफलता हासिल नहीं होगी
आराम से हाथ लगा दो
मैं वह नल नहीं जो पानी दे दूँ
कहीं नीचे तक गहरा हूँ
उस गहराई तक पहुंचने के लिए प्रयास तो अवश्य भावी है
अगर जोर नहीं तो मैं वैसे ही खडा रहूंगा
सारे कार्य रूक जाएंगें
सफल होना है
तब हाथ - पैर चलाना है
तब देखो
जीवन के झरने से
कैसे झर झर पानी गिरता है
No comments:
Post a Comment