Monday, 30 October 2023

नया- पुराना

दीपावली आ रही है 
साफ सफाई और रंग रोगन हो रहे हैं 
घर का पुराना सामान निकाला जा रहा है 
कबाडी को औने पौने दामों में बेचा जा रहा है
पुराने कपडे पुराने बरतन पुराने फर्नीचर और न जाने क्या 
कुछ लोग शौक से नयापन के लिए 
तो कुछ जरूरत के लिए 
आपके लिए जो उपयोगी नहीं रह गया है वह दूसरों के लिए शायद बहुत जरूरत का हो
उसको देकर देखिए 
उसके चेहरे की खुशी को देखिए 
मत मोल भाव करें 
आपका पुराना - धुराना उसके परिवार में नयापन भर देगा
नया दे सके तो अवश्य दें 
न दें सको तो पुराना ही सही 

No comments:

Post a Comment