गरीब कौन ??
यह प्रश्न चिन्ह है
मेरे पास घर है
गाडी है
टेलीविजन और फ्रीज है
जरूरत की सब चीजें हैं
काम करने को बाई है
तब मैं क्या अमीर हूँ
एक अदद सैलरी आती है
महीने का अंत होते होते उसका भी अंत
बिल भरने से लेकर पेट भरने तक
सबके किश्त चुकाते
घर का सामान से बच्चों की जरूरतें
बचता कुछ नहीं है
दिखता भी करना पडता है
लाइफस्टाइल मेन्टेन करनी पडती है
आज जब ऐसे हालात है
तब डर लगता है
गरीब नहीं हूँ
इसलिए कहीं से कोई मदद भी नहीं
न सरकार से न लोगों से
आत्मसम्मान को ताक पर रख
मांगे तो भी किससे
कौन देगा
सभी की हालत खस्ता
सब बेहाल
क्योंकि वह हमारे ही है दोस्त - यार
अपने को किस कैटिगरी में रखे
यह है समझ के पार
बाहर दिखावा अंदर से कंगाल
ऐसे ही न जाने कितने बेहाल
कुछ उनकी भी पीडा समझी जाए
उन पर भी ध्यान दिया जाए
यह है समाज का मध्यमवर्गीय
वह न गरीब है
वह न अमीर है
इन दोनों के बीच पीसता
वह गेहूं की बाल है
जिसका आटा खाता संसार है
फिर भी न कोई इनका कदरदान है
सबसे मारा यही बेचारा
No comments:
Post a Comment