Saturday, 30 December 2023

अलविदा 2023

जा रहे हो तुम
जाओ खुशी खुशी 
अलविदा तो कहना है
न कहें तो भी रूकेगो तो नहीं 
प्रकृति का नियम है 
जो आया है वो जाएंगा
तुम्हारी उम्र तो एक साल की
हमारी उम्र तो साठ के ऊपर की
अब तक हर वर्ष को जाते देखा है
नव वर्ष को आते देखा है
कुछ खोते कुछ पाते कुछ जूझते 
कितनों का हिसाब किताब और लेखा जोखा करें 
ऐसे ही एक दिन हम भी चले जाएंगे
कभी लौट कर न आने के लिए 
तुम तो हमारे जाने के बाद भी आते रहोगे 
हम तो शाश्वत नहीं है ना
फिर भी हम हर साल तुम्हारे आने का इंतजार करते रहते हैं 
ऐसा नहीं कि तुम कुछ देकर नहीं जाते
न जाने कितनी बार अपार खुशी दी है
खाली झोली को भरा है
इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया 
बरसों की मुराद पूरी की है
कभी-कभी लगता है
कहें कि ठहर जाओ
पर तुम तो ठहरने से रहें 
जाते जाते बस इतनी विनंती है
अपने आने वाले नए वर्ष से बिदाई लेते समय कान में कह जाना
खुशियाँ नव वर्ष में भी बरकरार रहें 
जो तुम्हारे समय में नहीं मिली अब मिल जाएं 
इंतजार रहेगा कब यह इच्छा भी पूरी हो
इच्छाओं का तो कोई अंत नहीं वे तो अनंत है
हम मनुष्य है ना 
उसी के साथ जीते हैं 
हर अपने से अपेक्षा रहती ही है तुमसे भी थी 
आने वाले से भी रहेंगी 
चलो अब बिदा लेते हैं कुछ ही समय बाकी है
फिर तुम यादों में 
इस साल ऐसा हुआ था वह याद रहेंगा
तुम भले भूलो हम न भूलेगे 
बहुत बहुत शुक्रिया 
     अलविदा 2023 

No comments:

Post a Comment