बिटिया तो है पैरों की बिछिया
बिटिया तो है हाथों की चूडियां
बिटिया तो है कानों की बालिया
बिटिया तो है नाक की नथनिया
बिटिया तो है प्यार की पुड़िया
बिटिया तो है घर की जलता दीया
बिटिया है तो रौनक है
बिटिया है तो मुस्कान है
बिटिया है तो श्रृंगार है
सारा प्रेम इसमें समाया
मन ने मन को समझाया
बिटिया से ही है यह संसार
मत करो बिटिया को इग्नोर
पढाओ - लिखाओ
उसे उसकी उडान दो
हर क्षेत्र में वह परचम फहराए
बेटा जो न किया
वह बेटी कर दिखाए
No comments:
Post a Comment