जाने वाला जाएगा
बस यादें छोड़कर जाएगा
वैसे तो यह पल दो पल की बात
बिदाई के साथ मिलन की बेला
जाते - जाते बहुत कुछ कहते जाता
कुछ नया सिखाते जाता
आने वाले के लिए तैयार करते जाता
कुछ गम कुछ खुशी ऑखों में देता जाता
मन में नयी आशा का संचार करते जाता
जीवन को एक दृष्टिकोण देता जाता - आता
यह नववर्ष है
कुछ न कुछ लेकर आएगा
खुशियों से झोली भर जाएगा
यही तो एक आस है
जो हमें जिंदा रखती है
जीवन को नए एहसास से भर देती है
सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम
जाने वाला
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया
बहुत कुछ दिया
आभार तुम्हारा भी
बस इसी तरह आते - जाते रहो
जीवन की बगिया महकाते रहो
No comments:
Post a Comment