Thursday, 26 December 2024

सुस्वागतम सुस्वागतम

आने वाला आएगा 
जाने वाला जाएगा 
बस यादें छोड़कर जाएगा 
वैसे तो यह पल दो पल की बात
बिदाई के साथ मिलन की बेला 
जाते - जाते बहुत कुछ कहते जाता 
कुछ नया सिखाते जाता 
आने वाले के लिए तैयार करते जाता 
कुछ गम कुछ खुशी ऑखों में देता जाता 
मन में नयी आशा का संचार करते जाता 
जीवन को एक दृष्टिकोण देता जाता - आता 
यह नववर्ष है 
कुछ न कुछ लेकर आएगा 
खुशियों से झोली भर जाएगा 
यही तो एक आस है 
जो हमें जिंदा रखती है 
जीवन को नए एहसास से भर देती है 
सुस्वागतम  सुस्वागतम सुस्वागतम 
जाने वाला 
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया 
बहुत कुछ दिया 
आभार तुम्हारा भी 
बस इसी तरह आते - जाते रहो 
जीवन की बगिया महकाते रहो 

No comments:

Post a Comment