मन से अपना कर्म किया
फर्ज निभाया
उनको लगा
इसमें क्या बड़ी बात है
वह मोल भाव कर रहे थे
निभा रहे थे रिश्ते
जो अनायास मिल गये थे
उन्हें कभी पसंद ही नहीं थे
इसलिए हमेशा मीन मेंख निकालते रहे
हम मजाक समझते रहे
व्यंग्य को भी हंसकर उड़ाते रहे
कभी दिल पर न लिया
उनकी हम जरूरत थे
वे हमारे अपने थे
हम व्यापारी नहीं थे
इसलिए हिसाब नहीं रखा
जहाँ तुमको करना था तुमने किया
जहॉ हमको करना था हमने किया
तुमने अपना याद रखा
हमारा भूल गए
जब तक समझे देर हो चुकी
अब कुछ नहीं
ठीक है
जब जागे तब सबेरा
No comments:
Post a Comment