Friday, 10 October 2025

Happy करवा चौथ

मेरा चांद सलामत है
पृथ्वी ही स्वर्ग समान है 
मैं क्यों देखूं उसको 
नैन तो जमीन के चांद को तकते हैं हरदम 
सृष्टि के  कण- कण की आभारी हूँ 
अपना आशीर्वाद बनाए रखें

करवा चौथ का व्रत तो एक बहाना है 
उस निमित्त उसके पास आना है 
प्यार का इजहार करना है 
उसके प्यार को भी परखना है 

वह है तो जिंदगी है खुशहाल 
उसके बिना तो लगेगा चांद भी बेजार 
जब तक चंदा रहें
तब तक मेरा सुहाग अमर रहें 



No comments:

Post a Comment