Saturday, 30 April 2016

कहॉ राजा भोज और कहॉ गंगू तेली

नरेन्द्र मोदी और कन्हैया कुमार इनकी तुलना
यह बात गले उतरती नहीं है
कल का यह लडका हमारे इतने अनुभवी प्रधानमंत्री के बारे में जो चाहे वह बोल रहा है
युवा वर्ग उसका मजा ले रहा है
कन्हैया के हर वाक्य पर ताली बज रही है
एक चाय बेचने से लेकर सामान्य कार्यकर्ता के कुर्सियॉ उठाने तक का काम
गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना एक लम्बे मेहनत और प्रयत्न का प्रतिफल है
कन्हैया कुमार तीस साल तक यूनवर्सिटी में पडे हैं
और छात्र राजनीति कर रहे हैं
आजकल हवाई जहाज की सैर ,कार भ्रमण और देशाटन हो रहा है
यह कौन पैसा दे रहा है?
क्या स्कालर शिप से खर्च हो रहा है
देशप्रेमी और देशद्रोही से ऊपर उठकर कुछ काम करें
भाषण देने से कोई देशप्रेमी नहीं हो जाता
हवाई जहाज की सैर करने वाला यह कन्हैया लोगों को केवल हवाई स्वप्न दिखा रहा है
ऐसे लोगों की बात में अगर आए तो सर पिटने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
ऐसे ही देश सूखे की समस्या से ग्रस्त है
पानी काअभाव ,बेराजगारी ,भूखमरी ,लोगों का शहरों की ओर पलायन की समस्या को नजरअंदाज कर
कन्हैया कुमार पर दृष्टि केन्द्रित करना
यह देश को रसातल में ही ले जाएगा
कन्हैया कुमार जयप्रकाश नारायण नहीं है
और न भगत सिंह ही है
वे पहले अपने पैरों पर तो खडा होना सीखे
देश की बात बाद में करें

Friday, 29 April 2016

सलमान फिर विवादों के घेरे में????

ऑलम्पिक के लिए सलमान की नियुक्ति गुडविल एम्बेसडर आज विवादों के घेरे में है
पिता सलीम खान को भी आगे आना पडा है
पर क्यो?
अगर सलमान के कारण ऑलम्पिक खेलों को बढावा मिलता है तो क्या हर्ज है
आज बच्चे जिम में जा रहे हैं, देहयष्टि बना रहे हैं
उसका कारण सलमान खान भी कुछ हद तक है
पहले आवारागर्दी करने वाले भी आज दो - तीन घंटे जिम में पसीना बहाना ज्यादा पसन्द करते हैं.
सुलतान फिल्म में वे एक खिलाडी की भूमिका भी निभा रहे हैं
एक भी पैसा न लेते हुए यह कार्य करना उनका बडप्पन है
अगर बच्चन साहब गुजरात और यू पी के ब्रांड अम्बेसडर बन सकते हैं
तो सलमान खिलाडियों का क्यों नहीं
शायद सलमान के कारण ऑलम्पिक में खिलाडियों की संख्या बढे
सलीम खान का कहना मिल्खा सिंह को फिल्म के कारण जाने जाना लगा
शायद कुछ हद तक बात सही भी हो
क्रिकेट को छोज कर किसी खिलाडी के बारे में लोग ज्यादा जानते नहीं है
पी टी उषा ,मिल्खा सिंह ,मैरी कॉम जैसे कुछ गिने - चुने चेहरों को छोडकर
अगर सुशील कुमार पंतजलि का विज्ञापन कर सकते हैं तो सलमान क्यों नहीं?????

Tuesday, 26 April 2016

BEST STORY THAT WILL MAKE YOU CRY One young man went to apply for a managerial position in a big company. He passed the initial interview, and now would meet the director for the final interview. The director discovered from his CV that the youth's academic achievements were excellent. He asked, "Did you obtain any scholarships in school?" the youth answered "no". " Was it your father who paid for your school fees?" "My father passed away when I was one year old, it was my mother who paid for my school fees.” he replied. " Where did your mother work?" "My mother worked as clothes cleaner.” The director requested the youth to show his hands. The youth showed a pair of hands that were smooth and perfect. " Have you ever helped your mother wash the clothes before?" "Never, my mother always wanted me to study and read more books. Besides, my mother can wash clothes faster than me. The director said, "I have a request. When you go home today, go and clean your mother's hands, and then see me tomorrow morning. The youth felt that his chance of landing the job was high. When he went back home, he asked his mother to let him clean her hands. His mother felt strange, happy but with mixed feelings, she showed her hands to her son. The youth cleaned his mother's hands slowly. His tear fell as he did that. It was the first time he noticed that his mother's hands were so wrinkled, and there were so many bruises in her hands. Some bruises were so painful that his mother winced when he touched it. This was the first time the youth realized that it was this pair of hands that washed the clothes everyday to enable him to pay the school fees. The bruises in the mother's hands were the price that the mother had to pay for his education, his school activities and his future. After cleaning his mother hands, the youth quietly washed all the remaining clothes for his mother. That night, mother and son talked for a very long time. Next morning, the youth went to the director's office. The Director noticed the tears in the youth's eyes, when he asked: "Can you tell me what have you done and learned yesterday in your house?" The youth answered," I cleaned my mother's hand, and also finished cleaning all the remaining clothes' “I know now what appreciation is. Without my mother, I would not be who I am today. By helping my mother, only now do I realize how difficult and tough it is to get something done on your own. And I have come to appreciate the importance and value of helping one’s family. The director said, "This is what I am looking for in a manager. I want to recruit a person who can appreciate the help of others, a person who knows the sufferings of others to get things done, and a person who would not put money as his only goal in life.” “You are hired.” This young person worked very hard, and received the respect of his subordinates. Every employee worked diligently and worked as a team. The company's performance improved tremendously. A child, who has been protected and habitually given whatever he wanted, would develop an "entitlement mentality" and would always put himself first. He would be ignorant of his parent's efforts. When he starts work, he assumes that every person must listen to him, and when he becomes a manager, he would never know the sufferings of his employees and would always blame others. For this kind of people, who may be good academically, they may be successful for a while, but eventually they would not feel a sense of achievement. They will grumble and be full of hatred and fight for more. If we are this kind of protective parents, are we really showing love or are we destroying our children instead? You can let your child live in a big house, eat a good meal, learn piano, watch on a big screen TV. But when you are cutting grass, please let them experience it. After a meal, let them wash their plates and bowls together with their brothers and sisters. It is not because you do not have money to hire a maid, but it is because you want to love them in a right way. You want them to understand, no matter how rich their parents are, one day their hair will grow gray, same as the mother of that young person. The most important thing is your child learns how to appreciate the effort and experience the difficulty and learns the ability to work with others to get things done. Try to forward this story to as many as possible...this may change somebody's fate

At 7 hours 20 minutes, this is the world's longest movie trailer How would you like to watch the trailer of a movie that is set to be released in 2020? Yes? Okay. Set aside 7 hours and 20 minutes. You read that right. The trailer of Swedish film Ambiance alone is longer than the three Matrix movies combined. Wait. If the trailer alone is about as long as the first four Harry Potter movies, how long is the movie itself? 720 hours. That's a whopping 30 days. And this trailer has been termed a 'short trailer'. The first trailer, which the makers called 'teaser', had been released in 2014, and was 72 minutes long. Another trailer is set to be released in 2018. This, a 'longer' trailer, will be 72 hours long. The trailer does not feature a single cut according to the makers of the film. It is entirely black and white and does not feature a single line of dialogue. And it features only two actors. And here's is the truly eye-popping thing about this movie, according to a note from the fimmakers. "The final film will be screened once syncronised on all the continents and then deleted. Ambiance is 720 hours long (30 days) and will be shown in its full length on a single occasion syncronised in all the continents of the world and then destroyed. Ambiance will be the longest film made that doesn't exist." Ambiance is set to be released on December 31, 2020. It is being directed by Swedish filmmaker Anders Weberg, in what seems to be a goodbye ode to cinema. Incidentally, the longest film ever made is also Swedish. 'Logistics', released in 2012, was 857 hours (35 days and 17 hours) long. Ambiance, when it is released, is set to become the second longest film.

भीख मॉगने की अपेक्षा बार में डान्स करना अच्छा

कुछ नियमों को पूर्ण न करने के कारण बार डान्स को परवाना न देनेवाले महाराष्ट्र सरकार को उच्च न्यायालय ने कठोर शब्दों में चेतावनी दी है
महाराष्ट्र के दिवंगत नेता आर आर पाटील ने यह कानून लाया था और महाराष्ट्र के डान्स बार बंद हो गये थे
उसे फिर से लाने के लिए इन लोगों ने लंबी लडाई लडी और वे जीते भी पर कुछ नियम लागू किए गए
बार डान्स बंद होने पर बार बालाओं की भूखमरी की नौबत आ गई
कितने तो यहॉ से दूसरे राज्यों में पलायन कर गई
बार मालिकों ने कोर्ट की शरण ली
पर यहॉ उसके दूसरे पहलू पर भी विचार करना है
न जाने इन लोगों के कारण कितने घर बर्बाद हो गए
एक ही रात में लाखो- करोडो रूपए लूटाए जाने लगे
अपराधियों का अड्डा बन गया इसलिए पाटील को यह निर्णय लेना पडा थाऔर तब उसका जोरदार स्वागत भी हुआ था
वैसे नृत्य की परम्परा कोई नया नहीं है
राजा- महाराजाओं के यहॉ नृतकियॉ होती थी
समय बदला ,नौटंकी आई
राजकपूर की अभिनित तीसरी कसम.  फिल्म इसी पर आधारित है
अपना हुनर ,कला के माध्यम से जीना
फिल्म भी इसी का सुसंस्कृत रूप है
जब डॉस बार बंद हुए तो किसी के अच्छा हुआ कहने पर दूसरे दोस्त ने कहा था
ये हैं तभी दूसरी औरते सुरक्षित है
बात तब समझ में नहीं आई थी ,पर बाद में आ गई
ये डॉस कर रोजी- रोटी कमाए पर किसी का घर न उजाडे
मुंबई में कमाठीपूरा की गलियों में ग्राहकों को आकर्षित करने की अपेक्षा बार में डॉस करना ज्यादा उचित है
पर मर्यादा में रहकर
बार मालिकों और बार में जाने वाले भी मर्यादित हो
किसी की मजबूरी का गलत फायदा न उठाए
पेट और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए शायद इन्हें ये करना पडता है
इसलिए सर्वोच्च न्यायालय को भी हस्तक्षेप करना पडा

उच्च न्यायाधीश की ऑखों में ऑसू

न्याय व्यवस्था को लेकर उच्च न्यायाधीश टी एस ठाकुर की ऑख भर आई
न्यायाधीश भी एक व्यक्ति है
उसके पास भी सवेदनशीलता है
जनता को संपूर्ण न्याय सही समय पर न मिलने का दुख उन्हें है
राज्यों के मुख्यमंत्री ,न्यायाधीश और प्रधानमंत्री की बैठक में उन्होंने यह जाहिर किया
देश में उच्च न्यायालय में लगभग ४३% स्थान रिक्त है
न्यायाधीश की कमी के कारण जो है उनके ऊपर अतिरिक्त भार पडता है और वे तनावग्रस्त रहते हैं
न्यायाधीश के रिक्त पद न्यायालय में मुख्य सुविधाओं का अभाव ऐसी न जाने कितनी समस्याएं हैं जिनके निदान की आवश्कता है
यहॉ व्यक्ति जेल मे पडे - पडे बूढा हो जाता है या फिर मृत्यु को प्राप्त हो जाता है राह देखते - देखते
कभी - कभी तो वादी ,प्रतिवादी वकील कोई नहीं बचता है
न जाने कितने केस लंबित पडे हैं
प्रतीक्षा करते रहते हैं
इससे तो अपराधियों को भी शह मिलती है
तारीख पर तारीख पर न्याय नहीं
न्यायाधीश का यह दर्द प्रधानमंत्री के सामने छलक आया और उन्होंने आश्वासन भी दिया है
हमारी न्यायप्रणाली की खामियों को दूर किया जाय
जल्दी से जल्दी और समय पर न्याय मिले

Sunday, 24 April 2016

कब तक यह पो- पो ,पी- पी चलेगा

मैं बंगलूर गई थी हाल ही में
ट्रेफिक तो बहुत थी शाम के वक्त और ज्यादा
पर एक बात देखने लायक थी
कहीं से कोई हॉर्न की आवाज नहीं
कोई कान को फाडने वाला पी- पी ,पो-पो नहीं
सब पंक्तिबद्ध खडे थे आगे का इंतजार करते हुए
मैं मुंबई में रहती हूँ
एक सेंकड भी नहीं लगता भोपू बजाने में
टेक्सी वाले से पूछा कि इतना धीरज.
वैसे हॉर्न बजाना मना है
पर देखा गया है कि कभी- कभी सोसायटी के कंपाउन्ड में भी गाहे - बगाहे हॉर्न बजाते रहते हैं
लोगों की नींद खराब करते है
हॉर्न भी अलग - अलग आवाजों में
इतना ध्वनिप्रदूषण
कम से कम बीमार,वृद्ध लोगों का तो ख्याल रखना चाहिए
कुछ तो टेक्सी वाले ही ढमढमाढम वाला गाना लगा कर रखते हैं .
दूसरे पर उसका क्या असर उससे कोई मतलब नहीं
एक फिल्म में देखा था
साउथ में पानी गिरने की टप- टप आवाज भी ध्यान भंग करती है
और नार्थ में आवाज ही आवाज
सडक,मुहल्ले में गाना बजता ही रहता है
और लोग आने जाने वालों पर फिकरे कसते रहते हैं
आनंद लेते रहते हैं
जरूरी नहीं कि जो एक को आनंद पहुँचाती हो
दूसरे को भी आंनद मिलता हो
देवी का जगराता रात भर चलता रहता है
और रामायण पाठ ,पर उसके लिए सबको सुनाने की क्या जरूरत है
शॉति से बिना लाउडस्पीकर के अपने घर में विधि संपन्न की जा सकती है
स्वयं जीए और दूसरों को भी जीने दे

जंगल - जंगल बात चली है ,अरे,चढ्डी पहन के फूल खिला है

अस्सी के दशक की बात है दूरदर्शन पर मोगली को देखने के लिए बच्चे इंतजार करते थे
आज वह बच्चे भी पिता बन चुके हैं और अपने बच्चों को मोगली की फिल्म दिखाने ले जा रहे है
इस तरह अपने बचपन की याद को ताजा तर रहे हैं
रेडयार्ड किपलिंग की कहानी का नायक मध्यप्रदेश के घने जंगलों में पाया जाने वाला बच्चा
जो जानवरों के बीच रहता और पलता है
ऐसी बहुत सी घटनाएं होती थी जहॉ भेडियें गॉव में घुस आते थे और बच्चों को उठा ले जाते थे
मॉए डरती थी और छुपा कर रखती थी
बच्चों को खुले में नहीं छोडती थी
मोगली ऐसा ही बच्चा है जो भेडियों के बीच पलता- बढता है
पर उसको मारता नहीं
ऐसी बहुत सी कहानियॉ है जहॉ दो जुडवां बच्चे अलग हो जाते हैं
एक राजा के घर तो दूसरा जानवरों के साथ पलते - बढते हैं
वातावरण का असर भी जीवन पर पडता है यह दिखाने के लिए
उस समय बच्चे कोकाकोला का बिल्ला जमा करते थे जंगल बुक पाने के लिए
सुबह आवाज गूंजती थी चढ्डी पहन के फूल खिला है
आज फिर लोग अपने बचपन में जा रहे हैं
अपने बच्चों को लेकर
फिल्म क्या खूब बनी है और देखने का मौका नहीं गंवाना चाहिए
कहॉ ऐसा मौका बार - बार आता है जहॉ बाप -- बेटे की पसन्द एक ही हो
नई पीढी और पुरानी पीढी साथ- साथ इन्जॉय कर रही हो और गुनगुना रही हो
जंगल - जंगल बात चली है चड्ढी पहन के फूल खिला है

Saturday, 23 April 2016

कब तक रूलाता रहेगा यह प्याज

रसोई घर की शान है प्याज
प्याज के बिना भोजन अधूरा
शाकाहारी हो या मॉसाहारी
हर थाली की जरूरत है प्याज
छौंक लागाना हो या सलाद
पिज्जा हो या सेंडविच
सब्जी हो या चिकन
बिना प्याज के स्वादहीन
कभी प्याज के भाव आसमान पर
कभी निम्न से निम्नस्तर पर
आखिर क्यों?????
कभी यह जनता को रूलाता है तो कभी किसान को
सत्ता को पलट देने की ताकत है इसमें
सत्ता को इसने पलटा भी है
राजनेताओं को भी रूलाया है इसने
क्या इसका स्वभाव ही रूलाना है.
आज किसान रो रहा है
कभी पचास रूपये तक बिकने वाला
आज पॉच रूपये से भी कम में बेचने को मजबूर है किसान
नहीं बेचेगा तो सड जाएगा.
क्यों नहीं एक दाम तय कर दिया जाय
सरकार को भी सोचना चाहिए
कब तक यह प्याज ऑखमिचौली करता रहेगा

विश्व पुस्तक दिवस - पुस्तक को साथी बनाइए


मनुष्य की सबसे अच्छी साथी है किताबें
मानव को मानव से जोडती है किताबें
वर्तमान ,भूत और भविष्य से परिचय कराती हैं
जीवन को जीने लायक बनाती है
मनुष्य को एक- दूसरे के करीब लाती है किताबें
जाति और धर्म से ऊपर उठकर जीना सिखाती है
पूरे विश्व से परिचय कराती हैं किताबें
स्स्कृति और सभ्यता को सहेजती हैं किताबें
भाषा से परिचय कराती हैं किताबें
भूगोल ,इतिहास बताती हैं किताबें
जीवन का गणित भी सिखाती हैं और दो ,दूना चार करना भी सिखाती हैं
विज्ञान के चमत्कार और खगोलिय जानकारी भी देती
किसी न किसी रूप में हर युग में विद्यमान रही है
चाहे ताडपत्र हो या इंटरनेट
पुस्तक के बिना तो जीवन अधूरा
पुस्तक न होती तो बाइबल ,गीता ,कुरान न होते
ईश्वर के नजदीक ले जाती है और साक्षात्कार कराती हैं
गॉव - देहात  से परिचय कराती हैं
नदी ,पहाडों की सैर करवाती है
कल्पना और सपनों की दुनियॉ में ले जाती हैं
साथ ही जीवन की वास्तविकता भी बताती हैं
अगर किताबें न होती तो कबीर ,मीरा तुलसी न होते
शेक्सपियर के नाटक और प्रेमचन्द का गोदान न होता
कार्ल माक्स का समाजवाद न होता
गॉधी का सत्याग्रह न होता ,तिलक की केसरी न होती
सभ्यता के उद्गम से स्वतंत्रता की लडाई की गवाह रही हैं किताबें
प्रचीन युग से आधुनिक युग तक विद्यमान हैं ये
वक्त बदल सकता है पर किताबों का महत्तव नहीं
विकास करना है तो पढना भी है
इतनी बहुमूल्य देन विधाता की केवल मनुष्य को
इसे बचाना है ,संभालना है   ,
नई पीढी को हंस्तातरित करना है
युग बदल रहा है ,सोच भी बदल रही है
पर पुस्तक तो पुस्तक ही है
पढिए और आगे बढिए :

क्या है एक्साइज ड्यूटी मान लीजिये आप सुनार के पास गए आपने 10 ग्राम प्योर सोना 30000 रुपये का खरीदा। उसका लेकर आप सुनार के पास हार बनबाने गए। सुनार ने आपसे 10 ग्राम सोना लिया और कहा की 2000 रुपये बनबाई लगेगी। आपने कहा ठीक है। उसके बाद सुनार ने 1 ग्राम सोना निकाल लिया और 1 ग्राम का टाका लगा दिया। क्यों विना टाके के आपका हार नही बन सकता। यानी की 1 ग्राम सोना 3000 रुपये का निकाल लिया । और 2000 रुपये आपसे बनबाई अलग से लेली। यानी आपको 5000 रुपये का झटका लग गया। अब आपके 30 हजार रुपये सोने की कीमत मात्र 25 हजार रुपये बची। और सोना भी 1 ग्राम कम कम हो कर 9 ग्राम शेष बचा। बात यही खत्म नही हुई। उसके बाद अगर आप पुन: अपने सोने के हार को बेचने या कोई और आभूषण बनबाने पुन: उसी सुनार के पास जाते है तो वह पहले टाका काटने की बात करता है। और सफाई करने के नाम पर 0.5 ग्राम सोना और कम हो जाता है। अब आपके पास मात्र 8.5 ग्राम सोना बचता है। यानी की 30 हजार का सोना मात्र 25500 रुपये का बचा। आप जानते होंगे 30000 रुपये का सोना + 2000 रुपये बनबाई = 32000 रुपये 1 ग्राम का टाका कटा 3000 रुपए + 0.5 पुन: बेचने या तुड़वाने पर कटा = सफाई के नाम पर = 1500 शेष बचा सोना 8.5 ग्राम यानी कीमत 32000 - 6500 का घाटा = 25500 रुपये सरकार की मंशा एक्साइज ड्यूटी लगने पर सुनार को रशीद के आधार पर उपभोक्ता को पूरा सोना देना होगा। और जितने ग्राम का टाका लगेगा । उसका सोने के तोल पर कोई फर्क नही पड़ेगा। जैसा की आपके सोने की तोल 10 ग्राम है और टाका 1 ग्राम का लगा तो सुनार को रशीद के आधार पर 11 ग्राम बजन करके उपभोक्ता को देना होगा। इसी लिए सुनार हड़ताल पर हे। भेद खुल जायगा।

Monday, 11 April 2016

एक बार फिर जी ले ,मुस्करा ले

चारों तरफ खुशियॉ बिखरी थी खुश होना न आया
जिंदगी जिंदादिली का नाम है जीना न आया
हौसलों की उडान भरना न आया
सपने तो देखे पर सपनों को सच करना नहीं आया
कल्पना को यथार्थ बनाना न आया
रंगबिरगी इंद्रधनुषी रंग भरना न आया
केवल विधाता को कोसते रह गए
जो मिला उसका आभार जताना न आया
न मिला उसके बारे में सोच सोचकर दुखी होते रहे
समय तो मिला पर समयका मूल्य न समझा
और व्यर्थ समय गवा दिया
रिश्ते - नाते सब बेमानी लगे
आज सब छोड चले ,हमे रोकना भी न आया
रोने के कारण हँसी भी रूठ गई
हमें खिलखिलाना न आया
अगर यह सब आ जाता
तो सच मानो जीने का मजा ही आ जाता

Saturday, 9 April 2016

७ एप्रिल - विश्व स्वास्थ्य दिवस -

Health is  wealth यानि
स्वास्थ्य ही धन है
पर आज जरूरत पड गई है world health day मनाने की ????
क्या इतना तनावग्रस्त हो गया है मनुष्य
खुशी तलाशनी पड रही है
कहीं भूखमरी तो कहीं अपार संपत्ति की चोरी
स्वभाव में अवसाद ,उदासी ,चिडचिडापन
खुश रहना मुश्किल है
हँसना मना है
पग - पग पर बंधन
चारों तरफ लूटमार
आंतक का बोलबाला
हर मन में दहशत
खुल कर जीना मुश्किल.
अपने असतित्व को कायम रखने की लडाई लडना
सरल और सादा जीवन का कल्पना बन जाना
अथाह ईच्छाओ और सपनों के भँवरजाल में गोता
         लगाता मनुष्य
अपने ही बुने मकडजाल में फंस कर फडफडाना
बाहर निकलना चाहता है और नहीं भी
शायद यही आधुनिक युग की विडम्बना है

Friday, 8 April 2016

नारी शक्ति की आराधना

चैत्र शुद्ध प्रतिपदा यानि हिन्दू नव वर्ष की शुरूवात
राम भगवान  का अयोध्या आगमन
पुरानी नान्यताओं के अनुसार ब्रहा ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी
भारतीय संस्कृति में त्योहार के साथ ही स्त्री को भी सम्मान प्राप्त है
नारी माता है ,जननी है ,सृष्टि की आधार शिला है
पर नारी उस समय भी सुरक्षित नहीं थी
आज भी नहीं है
सीता ,द्रौपदी ,अहिल्या इसका उदाहरण है
आज नारी तरक्की कर रही है फिर भी वह सुरक्षित है क्या ़़़़़़़़़़
आज भी गर्भ में मार दी जा रही है
रानी लक्षमीबाई ,इंदिरा गॉधी ,मदर टेरेसा और कल्पना चावला आदि क्या किसी से कम है
समाज में बदलाव की जरूरत है
धर्म के साथ - साथ त्योहारों का वैज्ञानिक महत्तव  भी है ,आज के तनाव भरे जीवन में तो यह बहुत जरूरी है
कल ही विश्व स्वास्थ्य दिवस था
वंसत का आगमन तो होता ही है, वातावरण में भी बदलाव होता है
राम नवमी के माध्यम से राम के आदर्श चरित्र से अवगत होते हैं
उत्सव यह सबको पास लाने का कार्य करता है
अमीर ,गरीब छोटा ,बडा ,हर जाति कोऔर मनुष्य को जोडता है
सबका महत्तव समझाता है
दान का महत्तव बताता है
नारी का महत्तव और समानता की भावना का संदेश देता है

Thursday, 7 April 2016

जाके पैर न फटे बिवाई वो क्या जाने पीर पराई

यानि जिसने स्वयं पीडा का अनुभव न किया हो वह दूसरों की पीडा को क्या समझेगा
हमारे ऊपरी मंजिल के एक पडोसी ने अपने बच्चे का डाइपर बगल के कोने में फेक दिया
दूसरी पडोसी जो अविवाहित है उसके द्वारा टोकने पर उत्तर मिला कि क्या जानेगी ,मॉ होती तब न
यह आम बात है ,इसके पहले आज की एक बडी नेता के पुत्र को भडकाऊ भाषण देने के कारण जेल में बंद किया गया था तो उन्होंने दूसरी अविवाहित नेता पर आरोप लगाते हुए कहा था
वो क्या जाने ,बेटे की मॉ होती तब ना
मॉ बनने के लिए जन्म देने की जरूरत नहीं ,भावना होनी चाहिए
मदर टेरेसा एक की नहीं न जाने कितने दीन - दुखियों की मॉ थी
बाबा आमटे कोढ से ग्रस्त नहीं थे ,पर जीवन कोढियों की सेवा में समर्पित किया
ऐसी भी मॉ हुई है जिसने अपने प्रेमी के लिए बच्चों का गला घोट दिया या मौत के घाट उतार दिया
संवेदनशील होना अलग बात है ,उसके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होती
पर हॉ लोग ताने मारने से बाज नहीं आते

चलो दर्द और गम के गीत गाए

खुशी के गीत तो सब गाते हैं पर गम का कोई नहीं
दर्द ही है जो जीवन से परिचय करवाता है
रिश्तों और अपनों से पहचान करवाता है
स्वार्थ और कपट के मायाजाल को समझाता है
कॉटों के बिना फूलों का भी महत्तव नहीं
गुलाब राजा है क्योंकि कॉटों की सेज पर बैठा है
जीवन ,दर्द और ईश्वर का नाता तो पुराना है
दर्द ईश्वर के करीब ला खडा करता है
मानवता ,इंसानियत ,प्रेम को समाएं रखने की कला जानता है यह
दर्द का रिश्ता तो मॉ के गर्भ से ही शुरू हो जाता है
मॉ औ बच्चे का अमिट रिश्ता इस दर्द की ही देन है
दर्द में भी कुछ बात है
दुख ,दर्द ,पीडा बिना तो जीवन नीरस
सुख के साथ दुख
खुशी के साथ गम
वसंत के साथ पतझड
दिन के साथ रात
यह तो प्रकृति का चक्र है
खुशी और गम को साथ -साथ अपनाना है
खुशी में गर्व नहीं ,दर्द में निराश नहीं
बस जीवन के गीत गाते चलना है
चाहे वह दर्द का ही क्यों न हो

चीं चीं करती चिडियॉ - जीवन का संदेश देती

सींमेट - क्रांकिट की ईमारतों से बना जंगल
छोटी गौरया का चारा- पानीऔर आशियाना ढूडना
हर तरफ खतरा ,ऊपर चील- कौए की गिद्ध निगाहें
नीचे कुत्ते - बिल्ली शिकार की टोह में
पर उसका संघर्ष जारी है ,हार मानना नहीं
हर बार आशियाने को ध्वस्त होते हुए देखना
अंडों और बच्चों को नष्ट होता देखना
इस पर भी वह उड रही है ,फुदक रही है
चारा ढूडने और चहचहाने का काम जारी है
वैसे ही संसार के बियाबान जंगल में मनुष्य भी
स्वयं को सुरक्षित ,स्थापित करने की लडाई लडता है
पग- पग पर लोहा लेना है
शक्तशाली बनना है ,वरना जी नहीं सकता
चिडियॉ खतरों के बावजूद अपनी उडान नहीं छोडती
नाजूक चिडियॉ हिम्मत नहीं हारती
तो मनुष्य क्यों हारे
तूफान आएगा पर चला जाएगा
हॉ हम डगमगाएं नहीं
हार में भी जीत का जज्बा हो
हौसले की उडान हो
हर बाधा पार कर आगे बढ
तभी तो जीवन सार्थक होगा

Wednesday, 6 April 2016

पग -पग पर रावण - कैसे बचे??

न जाने किस भेष में नारायण मिल जाय
हर अतिथि को देवोतुल्य मानना
अतिथि देवो भव - कहॉ खडा है
पानी मॉगने पर दरवाजा खोल पानी नहीं दे सकते
राह चलते किसी की मदद नहीं कर सकते
पोस्टमैन ,कडिया ,पलम्बर ,गैसवाला ,दूधवाला
दरबान और घरेलू नौकरवपर भी संदेह और अविश्वास
रेल ,बस में किसी से ज्यादा घुलना - मिलना नहीं
किसी का दिया हुआ खाना नहीं
ऐसी न जाने कितनी पॉबदियॉ
स्वयं पर और आनेवाली पीढी पर
इंसानियत पर विश्वास ही नहीं रहा
किसी पर भरोसा नहीं
फिर चाहे पडोसी हो ,रिश्तेदार हो
उस युग में तो एक ही रावण था
जो जानकी को भिक्षा के बहाने ले गया
आज तो पग -पग पर रावण है
किस - किससे बचा जाय

डर - डर कर जीना - जीने में भी डर - नेता से भी डर

डर लगता है किसी से अपनापन स्थापित करने में
न जाने किस वेश में ठग और धोखेबाज मिल जाय
डर लगता है जी खोल कर बतियाने में
न जाने कब कौन सी बात का बतंगण बन जाये
डर लगता है किसी को जवाब देने में
न जाने कब वह किस बात का बदला ले
डर लगता है किसी को गलत करते देख टोकने से
न जाने कब कौन- सा कदम उठा ले
हर शख्स परेशान और हैरान ,बदहवास
बात - बात पर लडने को तैयार
न कुछ सुनना चाहता है न कुछ कहना
प्यासे भले मर जाय पर किसी का दिया पानी भी पीना मुश्किल
न जाने पानी में कब जहर मिला बेहोश कर लूट ले
पडोसी के घर आने - जाने में भी डर
बच्चों को रिश्तेदारों के साथ भेजने  में भी डर
न जाने कब हवस का भूत हावी हो जाय
दोस्तो से सम्रद्धि का बखान करने में भी डर
न जाने कब अपहरण हो जाय
अपनों को बोलने और डाटने में भी डर.
न जाने कौन - सी बात पर जीवन गवा बैठे.
हर बात पर डर
डर - डर कर जीना यही शायद हमारी नियति बन गई है

किसी नेता के बेटे की गाडी ओवरटेक करने के कारण एक नवयुवक को जान गंवानी पडी

यह नेता जो जनता के कारण ही बनते हैं वही जान लेने का कारण भी बनते हैं 

मनोरमा देवी के बेटे को गिरफ्तार करने में इतना वक्त

बिहार के सुशासन बाबू क्या कर रहे हैं

Sunday, 3 April 2016

बेटियॉ - तुम्हारा जीवन अनमोल- एक पिता की व्यथा

मैं एक बेटी का पिता हूँ
मेरी इकलौती बेटी जिसको अभी अभी चिता के हवाले कर आया हूँ
चारो तरफ अंधेरा छा गया है ,कुछ बाकी नहीं बचा
सारे अरमान तुम्हारी चिता की भेंट चढ गए
तुम्हारे जन्म पर इतना खुश था आज मौत पर खत्म
तुम्हारी हर ईच्छाओ का सम्मान किया
तुम्हे पूरी आजादी दी
अपना मुकाम हासिल करने के लिए
वह तुमने किया भी
खुश था तुम्हें सफलता प्राप्त करते हुए देखते
पर ऐसा क्या हुआ जो मेरा प्रेम कम पड गया
तुमने उसके लिए जान दे दी जो कुछ नहीं था
मैं तो तुम्हारा जनक था बेटी
कुछ तो कहा होता ,क्या विश्वास नहीं था अपने पिता पर
या अपने पर
मैंने तो तुमको कभी कमजोर होना नहीं सिखाया था
परिस्थितियों को मात करने की शिक्षा दी थी
वह कैसा प्रेम जो व्यक्ति को मौत की तरफ ढकेल दे
तुमको मरते समय भी उसकी याद थी
पर एक बार मुझे याद किया होता
जो तुम्हारे लिए यमराज से भी लड जाता
पर तुमने तो यह मौका नहीं दिया
आज सोच रहा हूं ,कहीं मेरी ही तो कोई गलती नहीं
मैंने तुम्हें क्यों हर छूट दी
अगर नहीं दिया होता तो शायद तुम हमारे बीच होती
जब तुमको जुझारू आंनदी का किरदार निभाते देखता तो छाती गर्व से चौडी हो जाती
पर आज लगता है वह तो केवल अभिनय था
तुम तो बहुत भावुक और कमजोर थी
तुम तो चली गई पर हमें तो जीते जी मार दिया
सिसकने के लिए जिंदगी भर छोड दिया
अपनी मौत पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया
हर पिता और हर बेटी के लिए

ऐसे धोखेबाज और ठगों से सावधान रहे

कल मेरे मोबाईल पर एक मैसेज आया कि आपको ६ करोड ७५ लाख का ईनाम लगा है
आश्चर्य हुआ वह भी इतने करोड का
कोकाकोला कंपनी की तरफ से यू के
पहले बहुत सारी बार इस पर सुन चुकी थी
पर इस बार सच में प्रयत्क्ष था
मैंने सम्पंर्क साधने की कोशिश की तो वह यहॉ का ही नम्बर था और बंद आ रहा था
खोज की तो बहुत से लोगों को ये लोग ऐसे ही ठगते हैं
कभी कोई फँस जाय
और व्यक्ति को थोडा सा लालच आ ही जाता है
मेरे पति जो पुलिस में हैं और हमेशा सतर्क रहते हैं
पिछले साल उनके मोबाईल पर कनाडा से फोन आया कि आप को इतनी लॉटरी लगी है
आप अमुक खाते में इतना पैसा जमा कर दीजिए और अपने खाते का नंबर दे दीजिए
आपके खाते में पैसा चला जाएगा
अब यह महाशय खुश ,दौडे - दौडे बैंक गए पर तब तक बैक सौभाग्य से बंद हो चुका था
उन्होंने बताया कि आज तो बैंक बंद हो गया है और आप ऐसा करो ईनाम का पैसा काट कर बाकी मेरे खाते में डाल दो
वहॉ से जवाब मिला कि ऐसा संभव नहीं है
तब जाकर इनको सारा माजरा समझ में आ गया था
आखिर पुलिस वाले को हर चीज शक से देखने की आदत होती है लेकिन फिर भी ठगी का शिकार होते - होते बच गए
न जाने कितने लोग इनके गोरखधंधे का शिकार हो गए है ,ऐसे ठगों से सर्तक रहने की जरूरत है

Saturday, 2 April 2016

कोलकाता के पुल दुर्घटना और मौत का जिम्मेदार कौन?

कोलकाता के बुर्राबाजार के भीडभरे इलाके में बडे पुल का निर्माण और वह भी तीन सालों से चल रहा अचानक ढह जाना
लोगों की जान माल की हानि और वह भयानक मंजर की कल्पना कर ही मन कॉप जाता है
पहली बात तो यह कि यह काम इतना लंबित क्यों हुआ
आसपास दोनों तरफ ईमारतें बनी हुई है
पुल के नीचे कामगार और भिखारी भी रहते थे
हैदराबाद की कंपनी को यह पुल निर्माण का कार्य दिया गया था
पुल का ढहना यह ईश्वर की मर्जी थी
यह उनके अधिकारियों का कहना था
अब यह किसकी मर्जी और मिलीभगत है यह तलाशना तो पुलिस का कार्य है
पर जो लोग मौत के मुँह में समा गये हैं उनका क्या?
और यह कोई पहली दूर्घटना नहीं है इसके पहले भी हुई है ,आज भी कई पुल जर्जर अवस्था में हैं
जब तक कोई दुर्घटना नहीं हो जाती तब तक न सरकार और न उसके अधिकारी उस पर ध्यान देते हैं
जनता का टेक्स का पैसा लगता है और काम करते समय घटियॉ और सस्ते सामानों का इस्तेमाल किया जाता है
इसकी बराबर छानबीन करना चाहिए और जिम्मेदार लोगों को दंडित करना चाहिए
जान इतनी सस्ती नहीं है वह चाहे भिखारी की हो ,सामान्य नागरिक की हो या कामगार की
ममता सरकार को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए