आजकल अखबार उठा लीजिये तो आपको तमाम विज्ञापन मिल जायेंगे आपकी तकदीर बदलने के लिए पाखंडी बाबाओ और ज्योतिषियों की भरमार हो गयी है। वह आपकी सारी समस्या का हल गारंटी के साथ और दिन में कर सकता है। ट्रैन में रस्ते पर बंगाली बाबा का पोस्टर लगा हुआ होता है। समाज में ऐसे अनेक अंधविश्वास प्रचलित है और लोग इन अन्धविश्वासो के घेरे में आकर इन ढोंगी बाबाओ और महात्माओ के की जाल में फसते जाते है। पैसा तो व्यर्थ बहाया ही जाता है , अनेक गलत क्रिया - कर्म भी किये जाते है। यहाँ तक की अपनी समस्या के समाधान के लिए किसीकी बलि देने से भी नहीं हिचकते। आज के वैज्ञानिक युग में जहाँ अंतरिक्ष पर पंहुचा जा रहा हैं , वहा समाज किस और जा रहा है। सब कुछ करने वाला सर्व शक्तिमान ईश्वर है। ईश्वर पर अटूट विश्वास होना चाहिए पर अन्धविश्वास नहीं।
ईश्वर की प्रार्थना के लिए किसी माध्यम जैसे बाबा , महात्मा , तांत्रिक इनकी जरूरत नहीं , अटूट श्रद्धा की जरूरत है। धर्म के नाम पर श्रद्धा और विश्वास के साथ खिलवाड़ करने वाले इन तथा - कथित बाबाओ को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment