लोगों को हँसाने वाले हॉलीवुड के रोबिन विलियम्स इस संसार को इस तरह से छोड़ कर चले जाएँगे यह किसी ने कल्पना भी न की होगी। वह व्यक्ति हसाते समय अपने मन में कितना संघर्ष कर रहा होगा। मुखौटा पहन कर अपने अंतरतम को छुपाना इतना आसान नहीं। किसी ने सच ही कहा है :
" जो जितना घाव लिए बैठा दिल में
वह आहे भरते उतना ही सकुचाता है
अलविदा हास्य के बादशाह को "
No comments:
Post a Comment