Thursday, 14 August 2014

अलविदा हास्य के बादशाह रोबिन विलियम्स !!!

लोगों को हँसाने वाले हॉलीवुड के रोबिन विलियम्स इस संसार को इस तरह से छोड़ कर चले जाएँगे यह किसी ने कल्पना भी न की होगी। वह व्यक्ति हसाते समय अपने मन में कितना संघर्ष कर रहा होगा। मुखौटा पहन कर अपने अंतरतम को छुपाना इतना आसान नहीं। किसी ने सच ही कहा है :

" जो जितना घाव लिए बैठा दिल में 
वह आहे भरते उतना ही सकुचाता है 
अलविदा हास्य के बादशाह को " 


No comments:

Post a Comment