Friday, 22 August 2014

बलात्कार जैसी घटना छोटी नहीं होती…

वित्त मंत्रीजी हर वक़्त फायदे की बात नहीं सोची जाती। निर्भया कांड़ को छोटी सी बात कहना और उससे पर्यटन विभाग के नुक्सान का लेखा - जोखा करने के अपेक्षा कोशिश करना चाहिए की कानून व्यवस्ता अच्छी रहे। बलात्कार , छेड़ - छाड़ , क़त्ल , लूट - पाट जैसी घटना को देख - सुन कर कौन पर्यटक हमारे देश आना चाहेगा। लोग पर्यटन मौज - मजा के लिए करना चाहते है न की इन अपराधियो का शिकार बनने और अपने जान - माल के हानि के लिए। 

किसीको दोष देने से अच्छा है कानून व्यवस्ता को बनाइये।  


No comments:

Post a Comment