Thursday, 18 September 2014

जिंदगी अमूल्य है, उसे नशीली चीज़ो में मत गवाओ।

तम्बाकू, गुटखा, खैनी, मैनपुरी, सिगरेट, बीड़ी
इनको रखो स्वयं से दूर, अगर एक बार लत लग गयी इनकी …
तो यह भारी पड सकती है जिंदगी पर,
बीमारियो को निमंत्रण देने के अपेक्षा, खुशाल जीवन के साथ जियो।

जिंदगी एक बार ही मिलती है, उसे इन नशीली चीज़ो पर न्यौक्षावर मत करो।
सरकार का साथ दो, परिवार, समाज और देश की उन्नति में सहभाग्य बनो।


No comments:

Post a Comment