Sunday, 21 September 2014

बड़े बड़े बोल मत बोल बिलावल …

बिलावल बिलकुल आवाज़ मत कर,
कश्मीर कोई भुट्टा नहीं है जो भुट्टो खानदान के कहने पर दे देंगे,
आँख उठा कर देखो तो कश्मीर को,
भुट्टो की इच्छाओ को (मकई) भुट्टे की तरह आग पर सेक कर जला देंगे,

नाना, माँ, और अब बीटा,
कश्मीर के सिवा और कोई बात कहने के लिए इनके पास नहीं बचा  है क्या ?
ऐसे समय में जब प्राकर्तिक आपदा से ग्रस्त है कश्मीर,
जुल्फिकार अली भुट्टो, बेनज़ीर भुट्टो और अब छोटा बालक बिलावल भुट्टो,
यह बचकानी बात शोभा नहीं देती, बड़े बड़े बोल मत बिलावल,
अपने बिल (मतलब मर्यादा) में ही रह,
अनयथा बाहर  निकलने का रास्ता भी नहीं बचेगा।




No comments:

Post a Comment