Wednesday, 24 September 2014

हमारे वैज्ञानिको का जवाब नहीं।

मंगलयान पर पहुचने पर भारतीय वैज्ञानिको को बधाई,
अलग - अलग लोग इसका श्रय लेना चाहते है और आपस में तर्क कर रहे है,
यह कोई राजनीति नहीं है, यह हमारे देश की बड़ी उपलब्धि है,
हमें इसपर गर्व होना चाहिए,
हमेशा राजनीति करना शोभा नहीं देता,
हर निर्माण एक अकेले के कारण नहीं होता,
उनमे बहुत लोगो का योगदान होता है,
मंदिर के गुम्बद को देखने के साथ उसकी नीव की इट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अतः सब कुछ भूल कर कामयाबी का आंनद लीजिये,
मंगल सोचिये  . . .  सबका मंगल होगा।



No comments:

Post a Comment