Saturday, 27 September 2014

यूएन में मोदी का जादू जरूर चलेगा …

मोदी और बराक ओबामा का मिलन कामियाब हो,
एक प्रजातंत्र  देश का दूसरे प्रजातंत्र देश से दोस्ती होनी ही चाहिए,
ओबामा और मोदी दोनों ही जमीन से जुड़े हुए नेता,
आतंकवाद का खात्मा, मानवता की रक्षा, सबका साथ - सबका विकास,
साड़ी दुनिया शान्ति और प्रगति पथ पर अग्रसर हो,
भारत और अमेरिका का संबंध अच्छा होगा यही अपेक्षा है,
विश्व का सबसे बड़ा बाजार है भारत, जिस पर सभी की नज़र है,
इस वैश्विक युग में दोनों को एक दूसरे  जरूरत है,
एक दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश तो दूसरा सबसे बड़ा प्रजातान्त्रिक देश,
ईमानदार, मेहनती, मितव्ययी मानवशक्ति की सभी जगह आवश्यकता है,
इसमें भारतीयों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता,
आशा है  दोस्ती कुछ नया गुल खिलायेगी।



No comments:

Post a Comment