स्वच्छ भारत अभियान, २ अक्टूबर से काबिले तारीफ है,
यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं,सभी भारतीयों की है,
स्वच्छ मन और स्वच्छ वातावरण में,
भारत की प्रगति और विकास संभव है,
आतंरिक और बाहरी सारी गंदगी को साफ़ कर,
एक स्वच्छ इमानदार सरकार हो,
गांधी के सपनो के भारत को साकार करना,
स्वच्छता और स्वावलंबन, सत्य और अहिंसा,
के रास्ते पर भारत चला तो सारी दुनिया के मानसपटल,,
पर अपना लोहा मनवा सकता है।
No comments:
Post a Comment