Monday, 17 November 2014

मुमकिन है, बस एक ईमानदार कोशिश हो।

स्वच्छता रखना, सच का साथ देना, किसी से न डरना, क़ानून का पालन करना, जरुरतमंद की मदत करना, अपना काम निकालने के लिए रिश्वत न देना, अपने कर्तव्य और अधिकार को जानना, मंजिल पर पहुँचने के लिए गलत तरीको की बजाए, सही तरीको का इस्तेमाल करना, मेहनत करना, हर व्यक्ति में ईश्वर का स्वरुप देखना, न अत्याचार सहना और न करना, न बुरा देखना, न बुरा बोलना और सुनना....

यह सब मुमकिन है ऐसे व्यक्ति भी है इस संसार में, तभी तो संसार चल रहा है,
आप भी नामुमकिन को मुमकिन कर सकते है, बस एक कोशिश कर के तो देखिये,

आमिर खान का यह प्रयास सराहनीय है।




No comments:

Post a Comment