Tuesday, 18 November 2014

काला धन कब वापस आएगा ?

काले धन पर चर्चा और विवाद जारी है,
पर बाबा रामदेव और दूसरे नेता इस समय खामोश क्यों है ?
जन आंदोलन और काले धन की बात पर सत्ता पलट हुई,
अब जब सब सामने है तो हिल - हवाल क्यों ?

काल धन वापस लाया जाये और दोषियों पर कारवाही हो,
ऐसा नहीं, वैसा नहीं का तर्क देकर अपनी बात सामने रखना,
फिर पुरानी और नई सरकार में फर्क क्या है ?
कही ऐसा तो नहीं की खोदा पहाड़ निकली चुहिया।


No comments:

Post a Comment