Sunday, 21 December 2014

धर्म और जाती से ऊपर उठ कर विकास की बात सोचे।


भारत को एक और कामयाबी, gslv मार्क 3, अब भारत अंतरिक्ष में वजनी सॅटॅलाइट भेजने में कामयाब दुनिया के चार बड़े देशो में शामिल होने पर बधाई, इस बधाई के पात्र हमारे isro के वैज्ञानिक जिनपर हमें गर्व होना चाहिए, न इनको देखा न इनके नाम सुने पर हमारे असली हीरो यही है।

बैल गाडी और साइकल से अपना सफर शुरू करने वाला भारत आज अंतरिक्ष में अपनी पैठ बना रहा है, चंद्रयान और मंगल यान पर पहुचना भारत के विकास का प्रतिक है,
लेकिन अभी भी हम धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दे पर उलझे हुए है,
संसद की कार्यवाही में बाधा आ रही है,
नेताओ के सामने धर्म और जाती के अलावा विकास के और भी मुद्दे है, उनपर बहस होनी चाहिए।



No comments:

Post a Comment