Wednesday, 24 December 2014

मलाला आपको बहुत बहुत शुभकामनाए।

मलाला शांति के नोबल प्राइज के लिए आपको बधाई। 
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक पुस्तक और एक पेन, सचमुच संसार को बदल सकता है। 
लोगो की सोच को बदल सकता है, यह आपने सिद्ध कर दिखाया। 
यह हमारे सबसे शक्तिशाली हथियार है। और आपका प्रधानमंत्री बनने का सपना भी जरूर पूरा हो। 

शान्ति की प्रतीक्षा करने में और उसके लिए प्रयासरत रहने में कोई हर्ज नहीं। 
अगर इस उम्र में नोबल प्राइज प्राप्त कर सकती है तो भविष्य का नेता बनने से तो कोई भी नहीं रोक सकता। 
शुभकामना आने वाले समय के लिए। 


No comments:

Post a Comment