Wednesday, 31 December 2014

पी . के फिल्म पर क्यों बवाल ?

आमिर खान की पी.के फिल्म इन दिनों विवादों से घिरी हुई है। कही प्रदर्शन किये जा रहे है तो कही पोस्टर जलाये जा रहे है। सिनेमा हॉल को नुक्सान पहुँचाया जा रहा है। लोगों की भावनाएँ आहत हुई है, फिर भी फिल्म
करोड़ो का बिज़नेस कर रही है। इसको देखने वाली तो पब्लिक ही है। और ईश्वर इतने कमजोर है कि कोई उनका मज़ाक उड़ाएगा ?

हाँ अगर पुरानी साड़ी - गली रूढ़िवादी और कुप्रथा पर प्रहार हो तो वह ठीक  ही  है। भगवान के नाम पर विवाद अनुचित है। ईश्वर, ईश्वर है वे हमारे दिलों में रहते है।  किसी फिल्म या किसी नाम से कोई फरक नहीं पड़ता।  

No comments:

Post a Comment