महिंद्रा सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, यह बात क्रिकेट प्रेमियों को आसानी से हज़म नहीं हो रही है। धोनी अच्छे कप्तान रहे है। उनकी कप्तानी में उनसे सीनियर सचिन तेंदुलकर भी खेलते रहे है।
पर यह उनका निर्णय शायद ठीक भी है। आपको प्यार करनेवाले लोग एक दिन आपसे खेल छोड़ने की अपेक्षा करने लगे। क्यूंकि यही खेलप्रेमी जहाँ आपको अच्छा खेलने पर सर आँखों पर बिठाएगा, वाही ख़राब प्रदर्शन पर आपको नापसंद करने लगे। कुछ खिलाड़ियों का भूतकाल में ऐसा ही हाल हुआ है।
अतः सम्मानपूर्वक और खेलप्रेमियों का प्यार बरकरार रखते हुए माहि का निर्णय ठीक है।
पर यह उनका निर्णय शायद ठीक भी है। आपको प्यार करनेवाले लोग एक दिन आपसे खेल छोड़ने की अपेक्षा करने लगे। क्यूंकि यही खेलप्रेमी जहाँ आपको अच्छा खेलने पर सर आँखों पर बिठाएगा, वाही ख़राब प्रदर्शन पर आपको नापसंद करने लगे। कुछ खिलाड़ियों का भूतकाल में ऐसा ही हाल हुआ है।
अतः सम्मानपूर्वक और खेलप्रेमियों का प्यार बरकरार रखते हुए माहि का निर्णय ठीक है।
No comments:
Post a Comment