Saturday, 27 December 2014

किसी का भी अड़ियल रवैया ठीक नहीं !

जन्मदिन के बहाने ही बधाई और फूलों के गुलदस्ते का आदान-प्रदान तो हुआ ,
नवाज़शरीफ को वाजपेयी जी याद तो आये ,
पडोसी के साथ एकदम कड़वाहट ठीक नहीं ,
आशा है नए साल में सम्बन्धो में सुधार हो ,
यह कहना की हम देखेंगे भी नहीं और बात भी नहीं करेंगे ,
इतना तो होना ही चाहिए की जब मिले तो एक-दूसरे के साथ हाथ मिले ,
आँख नीचे नहीं बल्कि आँखें मिलाकर बात हो। 

                                    

No comments:

Post a Comment