Wednesday, 31 December 2014

अलविदा २०१४ , स्वागत २०१५

नया आगाज़, नई उम्मीद लेकर आया २०१५,
२०१४ को अलविदा कहने का समय है।

पिछले साल लोगो ने बहुमत दिया है ,
नए साल में कार्य करना है और वादे को भी पूरा करना है।
शिक्षा, रोजगार, नारी सुरक्षा, मेह्गाई से निजात,
भ्रष्टाचार मुक्त शासन, आतंकवाद से छुटकारा।

भयमुक्त और बीमार रहित नागरिक,
बहुत सारी अपेक्षा है नयी सरकार से,पिछला साल बदलाव का साल था तो,
नया साल विकास और प्रगति का होगा।

No comments:

Post a Comment