ठंड का कहर जारी, बर्फ जम रही है,
कुछ लोग इस मौसम का मजा लेने पहाड़ पर जा रहे है,
कुछ को ठंड से बचने के लिए जद्दोजहद करनी पड रही है,
रक्त जमा देने वाली सर्दी , कई जगह मौत की खबर,
देखा जाये तो यह बात ठंडी और गर्मी की नहीं है, अमीरी - गरीबी का है ,
अमीर जिस ठंडी का इंतज़ार करता है, गरीब उससे बचना चाहता है,
गर्मी में तो नंगे बदन पत्थर पर भी नींद आ जाएगी,
लेकिन ठंडी में कहाँ से गद्देदार बिस्तर, हीटर, गर्म कपडे आएंगे ?
घर का तो सवाल ही नहीं क्युकी खुला आसमान ही घर है।
कुछ लोग इस मौसम का मजा लेने पहाड़ पर जा रहे है,
कुछ को ठंड से बचने के लिए जद्दोजहद करनी पड रही है,
रक्त जमा देने वाली सर्दी , कई जगह मौत की खबर,
देखा जाये तो यह बात ठंडी और गर्मी की नहीं है, अमीरी - गरीबी का है ,
अमीर जिस ठंडी का इंतज़ार करता है, गरीब उससे बचना चाहता है,
गर्मी में तो नंगे बदन पत्थर पर भी नींद आ जाएगी,
लेकिन ठंडी में कहाँ से गद्देदार बिस्तर, हीटर, गर्म कपडे आएंगे ?
घर का तो सवाल ही नहीं क्युकी खुला आसमान ही घर है।
No comments:
Post a Comment