Tuesday 23 December 2014

मोबाइल और इंटरनेट को छोड़ कुछ समय अपनों के लिए भी निकालिये।

आज भी टेक्नोलॉजी का युग है।  इंटरनेट मोबाइल, व्हाट्सअप, ट्विटर ने सारी दुनिया को एक दूसरे के करीब ला खड़ा किया है।  पर कही ऐसा तो नहीं दूसरे के करीब जाने की चाह में हम अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भूलते जा रहे है। 
पूर्ण समय इंटरनेट, व्हाट्सअप पर छाए रहते है।  घर में माता - पिता, बेटी - बेटा, भाई - बहन, पति - पत्नी को एक दूसरे से बात करने की फुर्सत नहीं।  अपनों को अनदेखा करना यह तो उचित नहीं।  आपकी बातचीत, प्रेम का आदान - प्रदान जिंदगी में बहुत जरूरी है।  

अतः कम से कम अपनों का भी ख्याल रखिये। कुछ समय मोबाइल या इंटरनेट से दूर उनके बीच भी बिताइए। 

No comments:

Post a Comment