कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है जो कभी खुश रहना जानते ही नहीं,
हमेशा रोना - कभी कार्य का तो कभी घर का, ढूंढ - ढूंढ कर अच्छी बातों में भी मीनमेख निकालेंगे।
ऐसे लोग बुराई कर, कटाक्ष कर स्वयं तो खुश होते है, लेकिन इससे दुसरो का दिमाग ख़राब कर देते है।
कटाक्ष करने के बाद तो स्वयं भूल जाते है, लेकिन दुसरो की भी मानसिकता को बिगाड़ देते है।
उनके आत्मविश्वास को डगमगा देते है।
अतः ऐसे लोगो से दूर रहने में ही भलाई है।
हमेशा रोना - कभी कार्य का तो कभी घर का, ढूंढ - ढूंढ कर अच्छी बातों में भी मीनमेख निकालेंगे।
ऐसे लोग बुराई कर, कटाक्ष कर स्वयं तो खुश होते है, लेकिन इससे दुसरो का दिमाग ख़राब कर देते है।
कटाक्ष करने के बाद तो स्वयं भूल जाते है, लेकिन दुसरो की भी मानसिकता को बिगाड़ देते है।
उनके आत्मविश्वास को डगमगा देते है।
अतः ऐसे लोगो से दूर रहने में ही भलाई है।
No comments:
Post a Comment