Friday, 26 December 2014

सेलिब्रिटी भी सामान्य इंसान ही है !



 संजय दत्त की छुट्टी हमेशा ख़बरों और विवादों में क्यों? वह व्यक्ति येरवडा जेल में अपनी गलती की सजा काट ही रहा है। एक कैदी के साथ जो  व्यवहार होता है वह उनके साथ हो रहा है पत्नी की बीमारी के कारण या अन्य किसी  कारन छुट्टी जो उनका मानवीय हक़ है उसपर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

सेलिब्रिटी होना कोई अपराध तो नहीं है की उसकी कीमत चुकाई जाये । हाँ अलग से कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए ।                    

No comments:

Post a Comment