झारखण्ड और कश्मीर में भाजपा को सफलता के लिए बधाई । झारखण्ड में पूर्ण बहुमत और कश्मीर में भी गणित बिठाकर सरकार बना ली जाएगी। जनता ने केवल मोदी के नाम पर वोट दिया है ,इससे उनकी जिम्मेदारिया बढ़ जाती है।
"मन की बात में " जैसे वे जनता से संवाद करते है वैसे ही अपने नेताओ से संवाद करे की वे आजकल जो भाषा बोल रहे है उसको छोड़ कर अपना कार्य करे। प्रवक्ताओ को भी राहुल और कांग्रेस पर टिप्पणी करने की अपेक्षा विकास का कार्य करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment