Monday, 12 January 2015

जीवन में अनुशासन।


अनुशासन जीवन का मुख्य आधार है। बिना अनुशासन के जीवन वैसे ही है जैसे पतवार के बिना जहाज। यह हमारे भावों पर अंकुश रखता है तथा हमें गलत कार्य करने से रोकता है। यही हमें उन्नति का रास्ता दिखता है। 
अनुशासन के कारण ही समाज की नींव होती है। 

अनुशासन का पालन करना शुरू में थोड़ा कष्टप्रद हो सकता है लेकिन अगर अपने जीवन में अनुशासन की आदत डाल ली तो हमें अपनी अद्देश्यप्राप्ति आसान हो जाएगी। अच्छा और अनुशासित व्यक्ति ही अच्छा नागरिक बनकर देशसेवा कर सकता है। 


No comments:

Post a Comment