Monday, 19 January 2015

जब जो होगा, देखा जायेगा।


मौसम विज्ञान और ज्योतिष दोनों की भविष्यवाणी का जवाब नहीं। बाढ़ और तूफ़ान या वर्षा की भविष्यवाणी तो अक्सर गलत ही सिद्ध होती है।

भविष्यवाणी के दिन वर्षा घनघोर नहीं बल्कि दो - चार दिन बाद।
वैसे ही ज्योतिषियों की जिस दिन बताएँगे आपका दिन बहुत अच्छा है, वह गलत ही होगा।

और हम मन में उलझन पाल लेते है। इससे अच्छा तो जब जो होगा देखा जायेगा और निपटा जायेगा।


No comments:

Post a Comment