Monday, 19 January 2015

वशीकरण वह मंत्र है, तज दे वचन कठोर।


प्रभु की प्रदान की हुई वाक - शक्ति में बहुत बल है। यदि मनुष्य वाणी के गुण को ग्रहण करे तो वाणी व्यक्ति को लोकप्रियता के शिखर पर बिठा देती है।

कटु वाणी बोलने वालों से लोग बचकर रहते है। कब न जाने अपना विषैला शब्द घोल वातावरण को जहरीला बना से। मधुर बोलना दूसरों के लिए संजीवनी बूटी काम करता है। अगर हम इस तनाव भरी जिंदगी और भागमदौड़ के युग में किसी से दो मीठे शब्द बोल ले तो वह बहुत बड़ी बात है। 

No comments:

Post a Comment