२०१४ का सबसे चर्चित और प्रसिद्ध व्यक्तिव मोदी,
युक्ति और शक्ति दोनों का समन्वय,
आत्मविश्वास की पराकाष्टा,
जनता पर अपार विश्वास,
स्वयं को प्रमाणित करना,
विरोधियों को चारों खानों चित्त कर देना,
धाराप्रवाह भाषण, मेहनती, कर्मठ,
उम्र को भी मात करने वाले युवा,
माता के अपार भक्त और माँ के प्रति सम्मान,
चाहे वह माँ गंगा हो या जगदम्बा हो,
जन्मदायी माँ हो या माँ समान पार्टी हो,
माँ का आशिर्वाद जिसे मिले वह तो सफलता के शिखर पर पहुंचेगा ही।
अतः सब कुछ भूल कर बिना भेदभाव के भारतमाता की सेवा करना यह उनका व्यक्ति धर्म तो है ही साथ - साथ राजधर्म भी है।
युक्ति और शक्ति दोनों का समन्वय,
आत्मविश्वास की पराकाष्टा,
जनता पर अपार विश्वास,
स्वयं को प्रमाणित करना,
विरोधियों को चारों खानों चित्त कर देना,
धाराप्रवाह भाषण, मेहनती, कर्मठ,
उम्र को भी मात करने वाले युवा,
माता के अपार भक्त और माँ के प्रति सम्मान,
चाहे वह माँ गंगा हो या जगदम्बा हो,
जन्मदायी माँ हो या माँ समान पार्टी हो,
माँ का आशिर्वाद जिसे मिले वह तो सफलता के शिखर पर पहुंचेगा ही।
अतः सब कुछ भूल कर बिना भेदभाव के भारतमाता की सेवा करना यह उनका व्यक्ति धर्म तो है ही साथ - साथ राजधर्म भी है।
No comments:
Post a Comment