Sunday, 25 January 2015

बेबी ... आतंकवाद का जवाब।


आतंकवाद पर वैसे तो बहुत फिल्मे बनी है, पर बेबी उनसे हट कर है। 
इस फिल्म में देशभक्ति से ओतप्रोत नायक अक्षय कुमार का अभिनय सराहनीय है। इस फिल्म की कहानी एकदम विश्वशनीय लगती है।

आतंकवाद आज किस तरह से अपने पैर फैला रहा है,
और हमारे युवा पढ़े - लिखे नौजवानो को धर्म के नाम पर दिमाग में जहर भर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किया जाता है। 
इस विषय पर बनी यह दिलचस्प, दमदार और साथ - साथ मनोरंजन से भरपूर आज के माहोल का आइना दिखती है।

No comments:

Post a Comment