Tuesday, 27 January 2015

अधिकार ही नहीं, कर्तव्य का पालन करना भी जरूरी है।

सूर्य की रौशनी में भी स्ट्रीट लाइट जलना,पाइप जोड़ कर कही से भी पानी का कनेक्शन लेना,
अवैध तरीके से टेलीफोन केंद्र चलाना,

अंदर से पैसा देकर एडमिशन कराना,
बिना बिमारी के भी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना,
कही भी कूड़ा - कचरा फेक देना,
बिना हेलमेट के बाइक चलाना,
कही भी गाडी पार्क करना,

बिना टिकट यात्रा करना और क़ानून को ठेंगा दिखाना,
ऐसी न जाने कितनी बाते, गणतंत्र दिवस पर इन सब बातों पर भी गौर करना है,
अधिकार के साथ अपने कर्तव्य का पालन भी करना है।



No comments:

Post a Comment