ममता बनर्जी के भतीजे को थप्पड़ मारने की घटना निंदनीय है।
यह बीमार मानसिकता का प्रमाण है।
कभी जूता फेकना तो कभी अंडा फेकना और यह पूरे विश्व में घटित हो रहा है।
अगर किसी को शिकायत है तो जनतांत्रिक तरीके से उसका विरोध करना चाहिए न की जूता - थप्पड़ का सहारा लेना चाहिए।
No comments:
Post a Comment