जीवन खेल का मैदान,
हर व्यक्ति खिलाड़ी यहाँ।
कमजोर पड़ा जो, वाही हारा यहाँ।
सफलता - असफलता, हार - जीत, से जिसने सबक लिया,
उसने ही मंजिल पायी यहाँ,
घमंड - गर्व में जो डूबा, उसने ही शिकस्त खायी यहाँ।
धीरज - नम्रता को जिसने अपनाया,
उसने ही जीता जंग यहाँ।
हर हाल में आगे बढ़ते जाना,
पीछे मुड़ना, घबराना, यह तो धर्म नहीं है जीवन का।
No comments:
Post a Comment