गरीब के घर चार बच्चे, अमीर के घर एक भी नहीं,
एक बच्चो के पीछे परेशान, दूसरा बच्चे बिना परेशान,
दोनों ही दुखी, चिंतित,
एक को खिलाने की चिंता है, दूसरे को कौन खायेगा की चिंता है,
एक के पास रहने को घर नहीं, दूसरे के पास रहने वाला कोई नहीं,
एक को आज की चिंता, दूसरे को भविष्य की चिंता,
चिंतित तो दोनों ही है, पर इसका जवाब केवल ऊपर वाले के पास।
No comments:
Post a Comment