Sunday, 19 April 2015

कौन किसानो की सुध लेगा


मोदी और मौसम, दोनों का ही किसानो पर मार,
एक तरफ भूमि अधिग्रहण बिल तो दूसरी तरफ अतिवृष्टि और ओले,
खलिहान और खेत में फसल बर्बाद,
किसान कभी ऊपर भगवन की तरफ देखता है, तो कभी सरकार की तरफ आशाभरी निगाहों से।

ऊपर से मुआवजे के नाम पर यूपी सरकार की तरफ से भददा मजाक,
कलावती का मुद्दा उठाने वाले राहुल की अगली रणनीति क्या,
कौन किसानो की सुध लेगा, हमारा अन्नदाता अपना ही पेट भरने में लाचार है।


No comments:

Post a Comment