जज द्वारा अभिनेता सलमान खान से जाती पूछने पर स्वयं को भारतीय बताना हर किसी के लिए प्रेरणादायक है । भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है । जात-पात ,धर्म-प्रान्त ,भाषा से ऊपर उठकर भारतीय होने का
हर किसी को गर्व होना चाहिए ।
प्रान्त-प्रान्त से टकराता है
भाषा पर भाषा का वाद
मैं पंजाबी ,तू बंगाली
कौन करे भारत की बात ।
No comments:
Post a Comment