Sunday, 31 May 2015

नस्लभेदी हमले कबतक होते रहेंगे ?

                                                       
एक  गोरे युवक का प्रतिरोध करता हुआ सिख  युवक का वीडियो यह यह आज के युग में
नस्लभेदी और भारतीयों के साथ दूसरे देशो में कैसा व्यव्हार होता है यह दर्शाता है
यह कोई अकेली घटना नहीं  है,अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक ऐसी घटनाएं अतीत में
हो चुकी है अगर भारत जातिवाद,प्रांतवाद से ग्रस्त है तो पश्चिम के देश नस्लवाद से ।

एक की चमड़ी गोरी,दूसरे की काली
खून का रंग तो लाल  ही है,न सफ़ेद न काला
सबका मालिक एक तो क्यों इंसान आपस में फर्क करता है । 

No comments:

Post a Comment