लोगो के अच्छे दिन आने के साथ-साथ शायद कांग्रेस के भी अच्छे दिन आगये है
राहुल के साथ-साथ कोंग्रेसी भी बोलने लग गए है
पार्टियो को अपने काम का प्रचार करने के लिए आपस में होड़ लगी हुई है
राहुल के अमेठी दौरे के तुरंत बाद स्मृति ईरानी वाहा पहुचती है
अगर सभी राजनेता यही करे तो अमेठी के साथ-साथ सभी जिलो-राज्यों का भला होजाये
पहले कहा जाता था नेता जीतने के बाद ५ साल के लिए गायब होजाते है पर आज इसके विपरीत हो
रहा है ।
No comments:
Post a Comment