सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका का पति के खिलाफ करवाई की मांग सराहनीय है
एक नेता की पत्नी जो स्वयं आत्मनिर्भर हो उसके साथ गाली-गलोज ,मार-पीट ,दहेज़-प्रतारणा
तो सामान्य नारी की क्या स्थिति होगी
स्त्रीया चाहें किसान की हो,मजदुर की हो या फिर मच्छीमार की
वह घर का काम तो करती ही है लेकिन पति को उनके कार्य में पूरा सहयोग करती है
फिर भी उनकी स्थिति बदतर होती है
उनके कार्य को महत्त्व ही नहीं दिया जाता है
अब औरत सचेत हो रही है और अपने योगदान के महत्त्व को समझ रही है ।
No comments:
Post a Comment