Sunday, 14 June 2015

"जान्हवी गाड़कर "किसी का शौक किसी की तबाही।

एक जानी-मानी वकील महिला द्वारा शराब पीकर गाडी चलाना  एक्सीडेंट
क्या यही हम विकास कर रहे है । शराब का शौक किसी परिवार को तबाह कर गया
इतना नशा की सुध भी न रहे
किसी का शौक और किसी की ज़िन्दगी
ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
शराब पीकर गाडी चलानेवालों का तो लाइसेंस भी जप्त कर लेना चाहिए
कमाल है जो चल नहीं पा रही है वह गाडी चला रही है।


No comments:

Post a Comment