Friday, 25 September 2015

शराब पीने की उम्र क्या हो ?

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा का बयान कि शराब पीने की उम्र घटाया जाय दिल्ली में शराब पीने की उम्र सीमा २५ साल है उसको घटा कर कम किया जाय
कुछ राज्यो मे यह १८ साल भी है पर आप सरकार की क्या मजबूरी आ पडी कि युवाओ को रोजगार देने की अपेक्षा और फ्री वाई फाई देने की अपेक्षा इस तरह के बयान की जरूरत आ पडी
इस बात का समर्थन के लिए केजरीवाल क्या जनता का समर्थन लेगे
दिल्ली भारत की राजधानी है ऐसा तो नही सरकार अपनी एक्साइज इस बहाने बढाना चाहती हो या फिर वोट पर नजर हो
एक व्यक्ति जो अपने पैरों पर बराबर खडा नही हुअ है
उसकी पढाई करने और करियर बनाने की उम्र में शराब की छूट देकर शराबी बनाया जाय
ऐसे ही अपराध बढ रहे है
इस बयान से युवाओ में कौन सा संदेश जाएगा
शराब पीकर गाडी चलाने से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही है परिवार और जिन्दगी तबाह हो रही है
ऐसे समय में इस पर पाबंदी लगाने कीबजाय इसे प्रोत्साहन देने की बात है
इससे कौन सा विकास होगा?
न व्यक्ति का न परिवार का न समाज का न देश का
कौन माता पिता चाहेगा कि उनका युवा बेटा शराब पीए
उस पर यह सलाह कि इस बात पर विचार विर्मश होना चाहिए
इतनी सारी गंभीर समस्याओं को छोडकर ऐसी बात पर विचार विर्मश?

No comments:

Post a Comment